शनिवार, 14 जून 2014

आसानी से ट्रांसफर किजिए अपने क्लाउड डाटा को एक क्लाउड सर्विस से दूसरी सर्विस मेँ।

MOVER


आप अपनी फाइल्स को ऑनलाइन सेव करने के लिए गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स या स्काईड्राइव जैसी क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करते होंगे। तथा आपको कभी यह भी जरुरत पङती होगी कि आप अपने डाटा को एक सर्विस से दूसरी सर्विस मेँ ट्रांसफर कर सकेँ। इसलिए अब यह सब 'मूवर' नाम की सेवा के जरिए संभव है। इसकि सहायता से आप अपनी ड्रॉपबॉक्स फाइल्स को गूगल ड्राइव मेँ या फिर गूगल ड्राइव फाइल्स को अन्य सर्विस मेँ आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सर्विस मेँ कनेक्टर्स दिए गए हैँ, जिनके जरिए आप एक सर्विस से दूसरी सर्विस मेँ अपने डाटा को आसानी से शिफ्ट कर सकते हैँ। यह सर्विस एफटीपी के जरिए आपकी फाइल्स को ट्रांसफर करती है और ट्रांसफर होने के दौरान पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर देती है। यह सर्विस उस स्थिति मेँ काफी उपयोगी है, जब आप या तो एक सर्विस से दूसरी मेँ माइग्रेशन चाहते हैँ या फिर आप अपनी फाइल्स का दूसरी जगह पर बैकअप चाहते हैँ। फाइल्स को शिफ्ट करने के लिए सबसे पहले

यहाँ क्लिक करके मूवर साइट पर जाएँ 

साइट पर जाने पर यहां आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके बाद आप अपनी क्लाउड फाइल्स को एक सर्विस से दूसरी सर्विस मेँ आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैँ। यहां आपको 10 जीबी तक डाटा फ्री ट्रांसफर करने की सुविधा दी जाती है।

आसानी से ट्रांसफर किजिए अपने क्लाउड डाटा को एक क्लाउड सर्विस से दूसरी सर्विस मेँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About

Gallery